टेंडर प्रकाशन में पारदर्शिता लाने ले लिए रघुनाथ नेगी ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

Please Share

देहरादून: जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रदेश में निर्माण कार्यों के टेण्डर प्रकाशन मामले में समाचार पत्रों एवं विभागीय अधिकारियों की सांठ-गांठ समाप्त कराये जाने को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने अवगत कराया कि उक्त निविदा प्रकाशन का कार्य प्रदेश के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले दो समाचार पत्रों में विज्ञापित होना चाहिए, जिससे हर व्यक्ति, ठेकेदार को निविदा की सही सूचना मिल सके। उन्होंने कहा कि, मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को पॉलिसी गाईड लाईन बनाने के दिशा में कार्य करने हेतु निर्देश दिये जाने का आश्वासन दिया है।

नेगी ने कहा कि कई कार्यदायी संस्थायें रातों-रात करोड़पति बनने की दिशा में टेण्डर विज्ञापित कराने हेतु दो समाचार पत्रों में निविदा प्रकाशन कराती है तथा एक समाचार पत्र का तो जनता ने नाम भी नहीं सुना होता और दूसरा समाचार पत्र, जिसका थोड़ा बहुत प्रचलन होता है, उसमें विज्ञापित कराकर खानापूर्ति की जाती है। उक्त खानापूर्ति एवं सांठ-गांठ के चलते ईमानदार ठेकेदारों को काम नहीं मिल पाता और सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रूपये की राजस्व हानि होती है। नेगी ने कहा कि, सर्वाधिक पाठकों वाले समाचार पत्रों में निविदा प्रकाशन के पश्चात् प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा उक्त कार्य 25 से 45 फीसदी न्यूनतम दर पर जायेगा, जिससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा। जबकि इसके विपरीत सांठ-गांठ के चलते 1 से 5 फीसदी तक निविदा स्वीकृत की जाती है और निविदा में खेल खेला जाता है।

टेंडर प्रकाशन में पारदर्शिता लाने ले लिए रघुनाथ नेगी ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like