टेंडर की शर्तों का मखौल उड़ा रही हेली कम्पनियां, 9 में से मात्र एक हेलीकॉप्टर भर रहा उड़ान

Please Share

देहरादून: केदारनाथ हेली सेवाओं को लेकर एक बार फिर से हेली कंपनियों की अनियमितताएं सामने आई है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कंपनीयों की लगातार एक के बाद एक मनमानी करने से यह लग रहा है कि, उन्हें शासन-प्रशासन का कोई भय नहीं है। केदारनाथ यात्रा के लिए टेंडर पाने वाली सभी कंपनियां टेंडर की शर्तों का जम कर मखौल उडा रहे हैं। हालात ये हैं कि, धाम के लिए शुरुआत में सेवाएं दे रहे 9 हेलीकॉप्टरों में से अब मात्र एक हेलीकॉप्टर यहाँ सेवाएं दे रहा है।

दरअसल टेंडर की शर्तों के अनुसार, टेंडर पाने वाले सभी कंपनियों को यात्रा समाप्त होने तक अपने हेलीकॉप्टरों को वहीँ पर रखना था। यह यात्रा अक्टूबर तक चलेगी, लेकिन यहाँ अभी से हेलीकॉप्टर नदारद हैं। वहीँ एक अन्य शर्त के अनुसार धाम के लिए सेवाएं देने वाले हेलीकॉप्टरों को धाम के अलावा किसी अन्य जगह नहीं ले जाने की शर्त थी, लेकिन यहाँ सेवाएं दे रहे अधिकतम हेलीकॉप्टर अमरनाथ व मचैल यात्रा के लिए जा चुके हैं। साथ ही कई कंपनियों ने हेलीकॉप्टरों को धाम से हटा दिया है। इसके आलावा सेवाएं दे रहे नौ हेलीकॉप्टरों के आलावा एक-एक अन्य हेलिकोप्टर को तीनों रूटों पर स्टैंडबाई के तौर पर रखने की शर्त थी। लेकिन यहाँ भी किसी भी कंपनी ने इस शर्त को नहीं माना। इस तरह की घोर अनियमितता के चलते अब देखना होगा कि, सरकार व युकाडा इन कंपनियों पर क्या कार्यवाही करती है। हालाँकि, ब्लैक टिकटिंग के चलते पहले से ही कई कम्पनियों पर मामले दर्ज हैं।

टेंडर की शर्तों का मखौल उड़ा रही हेली कम्पनियां, 9 में से मात्र एक हेलीकॉप्टर भर रहा उड़ान 2 Hello Uttarakhand News »टेंडर की शर्तों का मखौल उड़ा रही हेली कम्पनियां, 9 में से मात्र एक हेलीकॉप्टर भर रहा उड़ान 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like