किरायेदारों व गरीब छात्र छात्राओं का हो मार्च व अप्रैल का किराये सहित पानी व बिजली का बिल माफ़: दल

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट 

पिथौरागढ: आपको बता दें कि जनपद पिथौरागढ में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के जिला संयोजक सोनम पाण्डे ने आज जनपद के अपर जिलाधिकारी से मिलकर दिया ज्ञापन।

लॉकडाउन के उल्लंघन में नाई गिरफ्तार

उन्होने बताया कि जनपद पिथौरागढ में रह रहे बाहरी किरायेदारों ,छात्र छात्राओं व मजदूरों ने इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुऐ लाक डाऊन का पूरा अनुपालन किया। साथ ही नियमों का भी पालन कर रहे है। हालांकि दुविधा इस बात की है कि लाकडाउन के चलते दैनिक मजदूरों को रोजमर्रा की जिंदगी में खासी दिक्कतों का सामना उठाना पड रहा है।गरीब छात्र छात्राओं के पास इतना सामर्थ नही की वे इस परिस्थिती में सरलता से जीवन यापन कर सके। 

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च, नियमों का पालन व जागरूक करने के लिए किया गया फ्लैग मार्च

उन्होने ज्ञापन मे कहा कि इन सभी लोगों का मार्च व अप्रैल माह का भवन किराये के साथ साथ पानी व बिजली का बिल भी मांफ कर दिया जाऐ, व किसी भी किरायेदार को मकान मालिक मानवता के आधार पर मकान से खाली ना करवाये जिससे कि इन लोगों को बडी राहत प्राप्त होगी।

जानवरों का चारा काटने गई महिला गिरी खाई में, हुई दर्दनाक मौत

किरायेदारों व गरीब छात्र छात्राओं का हो मार्च व अप्रैल का किराये सहित पानी व बिजली का बिल माफ़: दल 2 Hello Uttarakhand News »

 

You May Also Like

Leave a Reply