देहरादून: उत्तराखण्ड में मॉनसून शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। जहां एक ओर बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं कई जगहों पर लोगों को बारिश के कारण भारी नुकसान भी हुआ है। उत्तराखण्ड के कई राज्यों में इन दिनों बारिश ने अपना कहर ढहा रखा है। कई जगहों पर बारिश के कारण काफी नुकसान भी हुआ है।
इसी कड़ी में देहरादून में देर रात हुई तेज बारिश से डालनवाला स्थित एमडीडीए कॉलोनी के कुछ घरों में पानी घुस गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं इस तेज बारिश के चलते एक घर की दीवार भी ढह गई, जिसमें 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।