टिहरी गढ़वाल/25 मई 2021: जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा संपादित दैनिक कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पिछले 24 घंटे में आये कोविड पॉजिटिव मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की क्लस्टर केसेज में कॉन्टिनमेन्ट जोन बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ये भी स्पष्ट किया कि कॉन्टिनमेन्ट जोन में लोगो का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के साथ ही दवाओं का वितरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 21 ऑक्सीजन सांद्रक का रिपेयर होने है। जिसपर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी सांद्रको को मुख्यालय पर संकलित कर रिपेयर कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को ऑक्सिजन सिलेंडर व सांद्रक की डिमांड जिला कार्यलय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त कराए जाने को लेकर विधायकगणो द्वारा उपलब्ध कराई गई विधायक निधि से सब-सेंटर स्तर तक की माइक्रो लावेल पर प्लानिंग करने को कहा है। उन्होने कहा कि सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी में किसी भी स्वास्थ्य उपकरण एम्बुलेंस, नेबुलाइजर, ईसीजी मशीन या अन्य कोई उपकरण का क्रय किया जाना आवश्यक तो इसमे तत्काल कार्यवाही की जाए, बशर्ते स्वास्थ्य केंद्रों में उपकरणों के संचालन हेतु तकनीकी मानव संसाधन की उपलब्धता व भवन की स्थिति अच्छी हो। इसके अलावा उन्होंने उप-स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण/मरम्मत को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी उप-जिलाधिकारियों को ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समितियों की मांग के अनुरूप कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है।
मास प्रोफिलेक्सिस ट्रीटमेंट के तहत बीएलओ के माध्यम से परिवारों को उपलब्ध कराई जाने वाली कोविड-19 औषधि आइवर मेक्टिन के वितरण की सूचना एवं बच्चों में कोविड के लक्षण संबंधी एक्टिव सर्विलांस की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर भरकर खंडविकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड बुलेटिन: आज 81 मरीज़ों की मौत, 2756 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 6674