देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब सार्वजनिक उपक्रमों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने टिहरी डैम को बेचे जाने की साजिश का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ टीएचडीसी मुख्यालय ऋषिकेश में सांकेतिक उपवास पर बैठने की घोषणा की। साथ ही हरीश ने कहा की केंद्र सरकार उत्तराखंड के सपनों का सागर टिहरी सागर को भी बेचा जा रहा है। जिस टेहरी डैम के लिए कई वीरों ने अपनी जान कुर्बान की उस डैम को कांग्रेस पार्टी किसी भी हालत में केंद्र सरकार को नहीं बेचने देगी। रावत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जरुरत पड़ी तो वो भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे।