रुद्रप्रयाग: स्पीड गर्वनर के साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अव्यवस्थाओं से जूझ रहे टैक्सी-मैक्सी यूनियन के वाहनों के पहिए आज तीसरे दिन भी जाम रहे। वाहनों के न चलने से जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं, वहीं मुख्य राजमार्ग पर तीर्थ यात्रियों को भी परेशानियों से जूझना पड रहा है। स्पीड गर्वनर के साथ ही पुलिस व प्रशासन द्वारा अकसर वाहन चालकों के अनावश्यक शोषण को लेकर प्रदेश में बीते तीन दिनों से अनिश्चित कालीन हडताल जारी है जिससे हर किसी को अवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।
सबसे अधिक समस्याएं तो ग्रामीण मार्गों की हैं जहां पर बस सेवाएं भी संचालित नहीं होती हैं और आवागमन का एक मात्र साधन छोटे वाहन ही हैं, ऐसे में मुख्य मार्गों पर पर तो प्रशासन बसों के जरिये किसी तरह आवागमन का संचालन करवा रहा है मगर ग्रामीण मार्गों पर यह सुविधा न होने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। जिले के पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि आम लोगों व तीर्थयात्रियों को गन्तब्य तक पहुंचाने के लिए ब्यवस्थाएं की जा रही हैं और टैक्सी संचालकों से लगातार वार्ता की जा रही है। कहा कि आवागमन में कुछ दिक्कतें तो आ रही हैं मगर हर स्टेशन पर समुचित ब्यवस्था कर जन सुविधाओं को तैयार किया जा रहा है। वहीं मंदाकिनी जीप टैक्सी यूनियन के सचिव का कहना है कि उन्हें भी जनता की फिक्र है मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनकी कोई फिक्र नहीं है। सरकार उनकी मांगों को मान जाती है तो सभी वाहन चालक अपने कार्यों पर फिर से जुट जायेंगे। अन्यथा अनिश्चित कालीन हडताल जारी रहेगी।