तीसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान, मुख्य बाजार में फैली सनसनी

Please Share

खटीमा: जनपद नगर में प्रशासन ने तीसरे दिन भी हाईकोर्ट के आदेशों पर मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। यहां खटीमा मुख्य चौक से खकरा नाले तक हाइवे के किनारे प्रशासन की जेसीबी गरजी। साथ ही कई अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है।

बता दें कि प्रशासन द्वारा सड़क किनारे लगभग 10 से 11 फिट दुकानों को तोड़ अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। जहां एक ओर प्रशासन के पीले पंजे के ख़ौफ से ऊंची इमारतों को अतिक्रमणकारी दुकानदार स्वयं तोड़ रहे हैं तो वहीं युद्ध स्तर पर मकान तोड़ने वाले कई लोगों ने अपने बैनर बाजार में लगा दिए है। प्रशासन के डर से व्यवसायी अपनी दुकानों को तुड़वाने में लगे है। इसके अलावा जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे है उनपर प्रशासन की जेसीबी उन्हें जमीदोंज करने में लगी है। इसके अलावा कटर के माध्यम से भी दुकानों की छतों को काट अतिक्रमण हटाया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्यवाही से खटीमा बाजार में भी सनसनी छाई हुई है।

 

You May Also Like