लालकुआं: त्यौहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग और पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहाँ टीम ने नकली मावे की बड़ी खेप पकड़ी है। यहाँ करीब 4 कुन्तल से भी अधिक नकली मावा पकड़ा गया है।
बता दें कि त्योहारों के अवसर पर नकली मावे विक्रेता सक्रिय हो जाते हैं और अन्य प्रदेशों के मावे तस्कर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मावा पहुंचाकर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ करते हैं। इसी को रोकने के लिए जिला अधिकारी ने एक टीम गठित की जो पिछले समय से क्षेत्र नकली मिठाई बनाने एवं मावा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह टीम को बरेली से भारी मात्रा में नकली मावा आने की सूचना मिली, जिस पर जिस पर खाद्य विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चलाया। तभी बरेली की तरफ से आ रही मैक्स गाड़ी को रोककर चैकिंग की गई तो उसमे 4 कुंतल से अधिक नकली मावा बरामद किया गया। फ़िलहाल मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है।