नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद दिसंबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 और वनडे सीरीज होनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 21 नवंबर को कोलकाता में होगा जब भारतीय टीम के चयनकर्ता वहां बैठक करेंगे। खबर है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनको मना लिया और आराम करने की सलाह दी। ऐसे में अब उनकी जगह टीम में किसे मौका मिलेगा। इससे भी राज लगभग उठ चुका है। दरअसल, बेहतरीन टेस्ट ओपनर तौर पर अपनी धाक जमा चुके मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा की जगह वनडे क्रिकेट में मौका दिए जाने की संभावना है।
वर्ल्ड कप 2019 में बतौर ओपनर रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल का चयन तो हुआ था, लेकिन वे खेल नहीं पाए थे। ऐसे में मयंक अग्रवाल अपनी आक्रामक शैली की वजह से वनडे टीम में भी जगह बना सकते हैं।