पौड़ी : डीईओ बेसिक पौड़ी ने स्कूलों के निरीक्षण के बाद जूनियर हाईस्कूल सबधारखाल और प्राथमिक स्कूल सिरालाखाल के हेड मास्टर के वेतन पर रोक लगा दी है। डीईओ ने सोमवार को तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। डीईओ बेसिक पौड़ी केएस रावत ने बताया कि जूनियर हाई स्कूल सबधारखाल में कुल 5 शिक्षक तैनात हैं, लेकिन निरीक्षण में पाया गया कि इसमें से 4 शिक्षक अवकाश पर चल रहे हैं। हालांकि सभी शिक्षक विधिवत ही अवकाश पर गए हैं, लेकिन एक साथ आधे से अधिक शिक्षकों के अवकाश पर रहने के कारण स्कूल में पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित होती है। वहीं प्राथमिक स्कूल सिरालाखाल में दो शिक्षक तैनात हैं, लेकिन निरीक्षण के दौरान दोनों शिक्षक अवकाश पर पाए गए और स्कूल व्यवस्था के रूप में संचालित हो रही थी। यहां तैनात हेड मास्टर ने उप शिक्षाधिकारी से विधिवत अवकाश नहीं लिया। उपशिक्षाधिकारी को सबधारखाल और सिरालाखाल में तैनात हेड शिक्षकों के वेतन पर रोक के निर्देश दिए गए हैं। डीईओ ने प्राइमरी स्कूल उमरासू का भी निरीक्षण किया।