देहरादून: राजधानी में टपकेश्वर मंदिर की शोभायात्रा के कारण आम जन को फजीहत झेलनी पड़ी। आज सुबह से निकली टपकेश्वर मंदिर की शोभायात्रा के कारण लोग जाम में फंसे रहे। सड़को पर वाहन रेंगते नज़र आए। हालांकि शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस ने रुट डाइवर्ट किया था।
बता दें कि शोभायात्रा आज (मंगलवार) सुबह दस बजे सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, हनुमान चौक, पीपलमंडी, राजा रोड चौराहा, धामावाला बाजार, पल्टन बाजार, घंटाघर से बाएं, चकराता रोड बिन्दाल पुल से माल रोड, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट होते हुए टपके श्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान धूप और बारिश में लोगों काफी देर तक जाम में फंसे रहे।
इस दौरान शिवाजी धर्मशाला से गढ़ीकैंट डाकरा तक के रूट पर चार घंटे ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से डायवर्ट रूट के अलावा वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करने की अपील की है। ताकि शहर में जाम की स्थिति से निजात मिल सके।