New Delhi: भारतीय क्रिकेट को आज 29 जून का दिन हमेशा याद किया जाएगा। T20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) में आज फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को जबरदस्त शिकस्त दी। ये मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला गया।
भारतीय टीम ने आज 17 साल के बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब टीम इंडिया ने चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत पर पीएम मोदी ने खुशी जताई और साथ ही टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। ये मैच ऐतिहासिक था।