खटीमा: खटीमा में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, यहां वार्ड नम्बर तीन निवासी 29 वर्षीय साज़िया बेगम की बीते 18 सितम्बर को बरेली के निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई थी। मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमे की जांच टीम डिप्टी सीएमओ डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में खटीमा पहुंची। इस दौरान जांच टीम ने मृतक महिला के पति से नागरिक चिकित्सालय में मामले की जानकारी ली। इस मामले के सामने आने के बाद डिप्टी सीएमओ ने आशाओं को बीमार लोगों की जांच करने के आदेश जारी के हैं।
बता दें कि बीते एक सप्ताह पहले खटीमा के वार्ड नम्बर तीन निवासी साज़िया की खाँसी, बुखार व सर्दी जुखाम के चलते सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जंहा पर इलाज के दौरान 18 सितम्बर को महिला की मौत हो गई थी। जांच उपरांत महिला की मौत स्वाइन फ्लू के चलते पाई गई।बरेली सीएमओ ऑफिस द्वारा उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के सीएमओ को स्वाइन फ्लू के लक्षण उत्तराखण्ड निवासी मृतक महिला में मिलने की जानकारी दी गई। जिसके बाद उधम सिंह नगर सीएमओ ने जांच टीम को मंगलवार को खटीमा भेजा। वहीं स्वाइन फ्लू से मौत के बाद खटीमा के वार्ड नम्बर तीन को लोग दहशत में है। वहीं खटीमा आये डिप्टी सीएमओ ने खटीमा निवासी मृतक महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने के बाद सभी आशाओं को डोर टू डोर सभी बीमार लोगों की जांच करने की आदेश दिए हैं। जिससे स्वाइन फ्लू को फैलने से रोका जा सके।