ऋषिकेश: आगामी दो से छह दिसंबर तक स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताव और रानी सिल्विया भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पांच दिसंबर को ऋषिकेश पहुंचेंगे।
इसके बाद वह नावघाट पर सुबह पूजा अर्चना करेंगे और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ हरिद्वार और जिम कार्बेट के दौरे पर जाएंगे। इस राजकीय दौरे का उद्देश्य स्वीडन और भारत के संबंधों को बढ़ाना है।
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के न्यौते पर स्वीडन के राजा और रानी भारत के राजकीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे और इनोवेशन पॉलिसी पर उच्च स्तरीय नीति संवाद में शामिल होंगे।