बागेश्वर: गरुड़ ब्लॉक तहसील में जिनखोला और कोटली के ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर नारेबाजी करते हुए वर्ष 2019 के आम चुनावों का बहिष्कार करने की बात कही है। ग्रामीण द्वारा गांव में सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान ये कहा गया।
बता दें कि, ग्रामीण कई समय से गाँव में सड़क की मांग कर चुके हैं, लेकिन गाँव में आज तक सड़क नहीं पहुँच पाई है। जिस आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि, देश की स्वतंत्रता के इतने सालों बाद भी आज तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के गांव जिनखोला, बंड और कोटली में सड़क नहीं बन सकी है। उन्होंने कहा कि, 2015 में गांव के लिए सड़क की घोषणा हुई और सड़क स्वीकृत भी हुई, लेकिन सीएम की घोषणा के बावजूद तीन साल बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीणों को बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क नहीं होने के चलते गांव के किसानों को उत्पादित अनाज व फलों के लिए बाजार नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा व विभिन्न सुविधाएं भी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने चेतवानी दी है कि, यदि एक हफ्ते के भीतर सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे चक्काजाम व आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।