मसूरी: जिला उद्योग केंद्र द्वारा पर्यटक स्थल कैम्पटी में प्रशिक्षण स्वरोजगार योजना कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमे स्थानीय लोगों व दूर दराज से आये सभी लोग ने कार्यक्रम में भाग लिया, इस स्वरोजगार योजना में सभी को लोन संबधित जानकारी दी गई जिसमें सूक्ष्म एवं मध्यम लघु उद्योग जैसे ढाबा टेंट कालोनी आदि के बारे में जानकारी दी गई।
जानकारी देते हुए ओपी जोशी ने कहा कि, कैम्पटी एक बहुत सुंदर पर्यटक स्थल है और यहाँ पर्यटन की अपार संभावनाए हैं, जिसको लेकर जिला उद्योग केंद्र द्वारा एक लाख से दस लाख तक का लोन जैसे ढाबा टेंट कालोनी आदि के लिए दिया जायेगा, जिसमे 35 प्रतिशत की सब्सिडी है जो लोगों के हित में है। उन्होने कहा कि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य नई स्वरोजगार उपक्रमों, परियोजनाओं, सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। आप इस योजना, इसके उद्देश्यों, इसके अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता दी जाती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष कैंम्पटी सूरत सिंह पंवार ने कहा कि जिला उद्योग केंद्र के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दी गई जानकारी से ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार के सांधन उपलब्ध कराने में कासी मदद मिलेगी वही योजना के तहत दी जा रही लोन प्रक्रिया में छूट से भी काफी फायदा मिलेगा। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार देश के विकास के साथ युवाओं को रोजगार और ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के भरपूर प्रयास कर रहे हैं।