खटीमा: पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देशभर में अलग अलग जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच खटीमा में वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान काव्यमयी श्रद्धांजलि सभा में खटीमा की सीमान्त जनता ने जन नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय व बाहर से आये कवियों ने भी पूर्व पीएम अटल को अपनी कविताओं के माध्यम से काव्यमयी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चलते ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हो पाया था। बता दें कि अटल जी देश के महान राजनीतिज्ञ के साथ एक कवि भी थी। इसलिए आज खटीमा वासियों ने अपने पूर्व पीएम व जन नेता रहे अटल जी को काव्य गोष्टी के माध्यम से श्रधांजलि अर्पित की है। अटल जी सदैव देश वासियों के दिलो में जिंदा रहेंगे।