रानीखेत: कैंट सीईओ मिस ज्योति कपूर का विधायक करन माहरा के सहयोग से रानीखेत की जनता द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नगर के एक स्थानीय होटल परिसर में आयोजित किया गया। छावनी परिषद रानीखेत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में 62 छावनी परिषदों में तीसरे नंबर पर रहा। इसके लिये कैन्ट सीईओ को सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड की 9 कैन्ट में रानीखेत नंबर एक पर रहा है। सीईओ ने बताया कि, चार हजार पॉइंट्स में रानीखेत केवल एक ही जगह मात खा गया कि, पब्लिक ओपिनियन में पिछड़ गये। आने वाले समय में हमारा अतिरिक्त प्रयास रहेगा।
इस दौरान विधायक करन माहरा ने कहा कि, पूर्व में नगर में पार्किंग बनाये जाने हेतु विधायक निधि से 20 लाख रूपये अवमुक्त करवा चुके हैं। करीब 22 लाख रूपये और देकर नगर के जरुरी बाजार में ट्यूबवैल लगाने के लिये उनका सार्थक प्रयास है। साथ ही कहा कि, क्षेत्र के हित में उनके द्वारा जो भी सम्भव हो सकेगा, वे करेगें।