संवाददाता –हरीश शर्मा
देहरादून : स्वाइन फ्लू की बीमारी फैलाने वाले वायरस h1 n1 का कहर थम नहीं रहा है। शुरूआती चरणों में ही जानलेवा साबित हो रहा है। यह वायरस अब और घातक बन रहा है। स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से एक और मरीज की मौत हो गई है। इस तरह प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों की संख्या अब बढ़कर 13 हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर स्थित श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती उत्तरकाशी निवासी 28 वर्षीय एक महिला की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो गई है। महिला को एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला मरीज ने उपचार के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया है। वहीं आज एक और नए मरीज में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का वायरस अब तक 42 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अकेले महंत इंद्रेश अस्पताल में अब तक 10 मरीजों की मौत का कारण स्वाइन फ्लू बन चुका है। इस अस्पताल में एक के बाद एक मरीजों की मौत हो रही है। बावजूद इसके सूबे का स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। इतना जरूर की स्वाइन फ्लू के बढ़ते कहर पर पर्दा डालने के लिए महकमे ने मरीजों का डेथ ऑडिट करने का शिगूफा पहले ही छोड़ा हुआ है।