हल्द्वानीः प्रदेश भर में सबसे बड़े एनएच 74 फोरलेन प्रोजैक्ट घोटाले में हल्द्वानी पुलिस और एसआईटी के द्वारा पकडे गए निलंबित अधिकारी समेत 8 संलिप्त लोगों की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गौरतलब है कि बीते रविवार को पुलिस ने इस मामले में संलिप्त निलम्बित एसडीएम भगत सिंह फोनिया, निलम्बित संग्रह अमीन जसपुर अनिल कुमार, मदन मोहन पडलिया तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार काशीपुर, भोले लाल रिटायर प्रभारी तहसीलदार जसपुर, रामसमुझ अनुसेवक तहसील जसपुर, जिशान हाल स्टाम्प वैंडर काशीपुर, ओम प्रकाश कृषक, चरन सिंह पुत्र कृषक को गिरफ्तार किया था। जिनको कल देर रात कोर्ट में पेश किया गया था।बता दें कि एनएच 74 प्रोजेक्ट में हुए मुआवजा घोटाले के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उधमसिंहनगर की ओर से सिडकुल चौकी में मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद एसआईटी गठित की गई थी।वहीं पुलिस को इस मामले से जुड़े डीपी सिंह की सरगर्मी से तलाश है। गौरतलब है कि एनएच मुआवजा घोटाले में डीपी सिंह को भी निलंबित कर दिया है जो पीसीएस अधिकारी थे। साथ ही पुलिस ने डीपी सिंह के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी किया है।