नई दिल्ली: पंजाब के एक और जवान ने देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। सोमवार को जिले के गांव कोटला खुर्द निवासी लांसनायक संदीप सिंह आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे जिसके बाद मंगलवार क उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तिबड़ी छावनी लाया गया। गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद संदिप सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई गई।
बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले लांस नायक संदीप सिंह सोमवार को कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे। शहीद होने के पहले उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया। कुपवाड़ा के तंगधार में रविवार को कुछ आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सोमवार तक चली मुठभेड़ में सेना ने 24 घंटे में पांच आतंकी मार गिराए थे। इस दौरान एक गोली संदीप सिंह के सिर में भी लगी थी। श्रीनगर के कुपवाड़ा के तंगधर सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान उन्होंने दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। इस दौरान वो खुद भी गोलियों के शिकार हो गए। संदीप 2007 में चार पैरा स्पेशल फोर्स में भर्ती हुआ था। उनके परिवार में पिता जगदेव सिंह, माता तलविंदर, पत्नी गुरप्रीत कौर और पांच साल का एक बेटा है। संदीप सिंह रविवार को साथियों के साथ बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहा था। उन्हें आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिली। इस दौरान संदीप ने दो आतंकियों को मार गिराया। इस बीच उन्हें भी गोली लग गई। उन्हें श्रीनगर के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोमवार को उपचार के दौरान संदीप का निधन हो गया।