श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। दरअसल, सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के तहत राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने अरामपोरा क्षेत्र को चारों सरफ से घेर लिया। आतंकियों की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रह है। वहीं भारतीय सेना भी आतंकियों को डटकर जवाब दे रही है। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कड़ी की, वैसे ही तुरंत आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। फिलहाल ये मुठभेड़ लगातार जारी है। वहीं इस कार्रवाई को देखते हुए इलाके के इंटरनेट सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों को भी दिनभर के लिए बंद रखा गया है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। इस घटना में फोरस्ट गार्ड घायल हो गया। जम्मू में कटरा के समीप आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी। फायरिंग करते हुए आतंकी वहां से भाग निकले थे। पुलिस ने मौके से एक ट्रक को जब्त किया था। ट्रक में एक एके-47 और तीन मैग्जीन बरामद हुई थी।