श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां दरसू गांव में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सेना के जवानों को गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकवादियों की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी पुलवामा के अरिगम निवासी खुर्शीद मलिक है, जिसने कुछ दिन पहले आतंक का रास्ता अपना लिया था। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशान लगातार जारी है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इटंरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। बता दें, इससे पहले कुपवाड़ा में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भी दो आतंकियों को मार गिराया गया। कुपवाड़ा राज्य के संवदेनशील इलाकों में से एक है।