श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर बटमालू क्षेत्र में रविवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एसओजी का एक जवान शहीद हो गया है जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बटमालू में मुठभेड़ के बाद सभी आतंकी फरार हो गए हैं। पुलिस ने इलाके से आतंकियों के दो प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। साथ ही सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों का मकसद स्वतंत्रता दिवस पर हमले का था। इसकी खबर सुरक्षाबलों को लगते ही उन्होंने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शनिवार देर रात से ही शुरू कर दिया था। इस बीच शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर काबू पाने और श्रीनगर में हालात सामान्य बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पूरे शहर में मोबाइल- इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक जिस घर में आतंकी छिपे थे, वहां खून के निशान मिले हैं। जिससे अातंकियों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस घर में लश्कर कमांडर नवीद के छिपे होने की खबर मिली थी लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही वह भागने में कामयाब हो गया। फिलहाल गिरफ्तार किये गए आतंकियों के दो मददगारों से पूछताछ की जा रही है।