सुप्रीम कोर्ट का लगा स्टे- कल से शराब की ब्रिकी पर नहीं होगी रोक

Please Share

सुप्रीम कोर्ट का लगा स्टे- कल से शराब की ब्रिकी पर नहीं होगी रोक 1 Hello Uttarakhand News »

चारधाम क्षेत्र के तीन जिलों में कल से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने आज हाईकोर्ट के उस  आदेश पर स्टे लगा दिया है, जिसमें   रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में शराब की बिक्री पर एक अप्रैल से रोक लगाई गई थी.

हाईकोर्ट ने रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में शराब की बिक्री पर एक अप्रैल से रोक लगाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ आबाकारी विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. आज इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.

हाईकोर्ट ने पिछले दिनों उत्तराखंड में गढ़वाल रीजन के रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में पूर्ण शराबबंदी का फैसला सुनाया था. फैसला एक अप्रैल यानी कल से लागू होना था. इन तीन जिलों में शराब पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाया गया था. तीनों जिलों में शराबबंदी का शासनादेश तीनों जिलों को मिल चुका था आपको बता दें कि जिसके बाद बीते रोज प्रदेश सरकार ने भी इस फैसले पर शासनादेश जारी कर दिया था ।

You May Also Like

Leave a Reply