उत्तरप्रदेश: अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में अंतिम समय आ गया है। दशहरा के सप्ताह भर के छुट्टी के बाद सोमवार को संविधान पीठ 38वें दिन इस मामले की सुनवाई करेगी। इस मामले की सुनवाई के लिए यह आखिरी हफ्ता होगा। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी ने अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी है।
धार्मिक रूप से संवेदनशील मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार को अंतिम तिथि तय की गई है। इसके करीब एक महीने बाद 17 नवंबर तक इस पर फैसला सुनाए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
आपको बता डी की अयोध्या में आईपीसी की धारा-144 लागू की गई है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले में धारा-144 दस दिसंबर तक के लिए लागू की गई है। यह फैसला आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।