अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित हो गया है। इसके साथ ही अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद ज़मीन विवाद पर सुनवाई पूरी कर ली थी। लगातार चालीस दिन तक चली देश के इतिहास की दूसरी सबसे लंबी सुनवाई के बाद फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया। और फैसला 17 नवंबर तक आ सकता है। वहीं, अयोध्या पर मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी।
फैसला सुरक्षित रखे जाने के बाद अयोध्या में जगह-जगह पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं। साथ ही इसके पुलिस ने शाम को पूरे अयोध्या में फ़्लैग मार्च किया। गाड़ियों को रोककर लोगों की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीवाली मनाने आने वाले हैं, इसके लिए भी अयोध्या में सुरक्षा और बढा दी गयी है।