देहरादून: शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड में सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (डे बोर्डिंग) स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून, 2021 तक घोषित कर दिया है।
आदेश में शिक्षा सचिव ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम की दृष्टि से पूर्व में जारी विभिन्न शासनादेश और दिशानिर्देशों के माध्यम से प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (डे बोर्डिंग) में ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन कार्य संपादित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर जारी: आज 118 मरीज़ों की मौत, 8390 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 4771, देहरादून में 3430 कोरोना पॉजिटिव
शिक्षा सचिव ने यह भी कहा है कि इस अवधि में यदि कोई निजी विद्यालय छात्र हित में ऑनलाइन के माध्यम से अध्यापन कार्य संपादित करना चाहता है, तो वह अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए राज्य में 10 मई 2021 से टीकाकरण, टीकाकरण कराने से पूर्व ऑनलाईन अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य