सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। यहां एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सली मार गिराए। घटना सुकमा के कोंटा और गोलापल्ली पुलिस स्टेशन के नजदीक की बताई जा रही है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। यह मुठभेड़ रायपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर दक्षिण सुकमा के एक जंगल में हुई।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली जंगल में बैठक कर रहे हैं। एक रणनीति के तहत अपने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों ने धावा बोलकर 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि जवानों और नक्सलियों के बीच लगभग दो घंटे तक मुठभेड़ चली। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों की तरफ से जबरदस्त कार्रवाई को देखते हुए कुछ नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।