पिथौरागढ़: शनिवार को पिथौरागढ़ के केदार कॉलोनी में देर रात अचानक एक ब्लास्ट हुआ. जिसमे एक बच्चे सहित दो लोग मामूली रूप से झुलस गए. साथ ही इससे घर के खिड़की दरवाजे और दीवारों के भी परखच्चे उड़ गए।
दरअसल केदार कॉलोनी स्थित एक घर में करीब डेढ़ बजे रात एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के घर भी उसकी आवाज से हिल गए। लोगों ने जब बाहर निकलकर देखा तो एक मकान की खिड़की व दरवाजे उखड़े हुए थे और साथ ही धमाके से घर की दीवारें भी टूट गयी थी। इसी दौरान लोगो ने घर के भीतर से बच्चे के रोने की आवाजे सुनी, तो उन्हें घर से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की, तो पता चला कि गैस रिसाव के चलते ये धमाका हुआ था। मामले में पुलिस ने बताया कि, घर में गैस का रिसाव हुआ था और घर में जले दिए की आँच जब गैस के संपर्क में आयी, तो वहाँ जोरदार धमाका हो गया। हालाँकि स्थानीय लोग किसी प्रकार के गैस रिसाव से साफ इंकार कर रहे हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए मामले की जाँच में जुट गयी है।