पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सूचना आयुक्त के सभी खाली पदों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, सूचना आयुक्त के सभी पद इन दिनों रिक्त हैं। सरकार द्वारा दो राज्य सूचना आयुक्तों के पदों को भरने के लिये विज्ञप्ति तो निकाली गई थी, लेकिन अभी तक इन पदों को भरा नहीं जा सका है। जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशान साधा है।
कांग्रेस का आरोप है कि, जीरो टोलरेंस की बात करने वाली त्रिवेन्द्र सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उनका कहना है कि, सरकार द्वारा जान बूझ कर राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को नहीं भरा जा रहा है, जिस कारण करीब 2 हजार मामले लम्बित पड़े हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह सरकार ने आरटीआई के रुप मे जो अधिकारी जनता को दिया था, बीजेपी उनको भी लागू करने मे नाकाम साबित हो रही है। हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस के आरोप के बाद आखिर कब तक बीजेपी इन रिक्त पदों को भर पाती है।