उत्तरकाशी: जिला प्रशासन की ओर से युवाओं में जल क्रीड़ाओं के प्रति रूचि पैदा करने के लिए जोशियाड़ा झील में बीएड के छात्रों को क्याकिंग तथा सलालम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार से प्रशिक्षण का शुभारंभ कर दिया गया है।
इस बार माघ मेले को आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जोशियाड़ा झील में जल क्रीड़ाओं का आयोजन किया गया था इस आयोजन का रोमांच अब भी बरकार है। जल क्रीड़ाओं में क्याकिंग तथा सलालम जैसे खेलों के बारे में यहां के लोगों को जानकारी देने तथा इनके प्रति रूचि को बढ़ाने के लिए बीएड के छात्रों के लिए एक सप्ताह के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जोशियाड़ा झील में महाविद्यालय उत्तरकाशी बीएड कालेज के छात्रों को क्याकिंग तथा सलालम की बारीकियों से अवगत करवाया जा रहा है। इस दौरान ट्रेनर अनुप ने कहा कि जोशियाड़ा झील में इस प्रकार के प्रशिक्षण के लिए काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में इन छात्रों को क्याकिंग तथा सलालम के नियमो के बारे में बताया जा रहा है। नेशनल खेल के रूप में भी इन खेलों को जाना जाता है। वहीं शिक्षक पंकज पंत ने बताया कि इन छात्रों का चयन क्याकिंग तथा सलालम के लिए स्वीमिंग के आधार पर किया गया है। इस दौरान जोशियाड़ा झील में क्याकिंग तथा सलालम का प्रशिक्षण पाने के लिए छात्रों के भीतर काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर डिप्टी कलक्ट्रर अनुराग आर्य,एसडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।