पिथौरागढ: ग्रामीण बैंक कर्मचारी इन दिनों हडताल पर हैं, हडताल पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि सरकार उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे। उनकी प्रमुख मांगों में समान पेंशन योजना लागू करना, समान वेतन और भत्ते का दिया जाना, दैनिक भोगी कर्मचारियों को नियमित करना, मित्रा कमेटी की मेनपॉवर को रद्द करना, तथा निजीकरण कानून को रद्द करना आदि शामिल हैं।
आपको बता दें कि पूरे राज्य में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की करीब 286 शाखाएं हैं, जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा बैंककर्मी तैनात हैं। ग्रामीण बैंक कर्मियों के हडताल पर जाने के कारण अकेले पिथौरागढ जिले की ही 38 शाखाओं में प्रतिदिन का करीब 50 करोड का कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीँ लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।