मसूरी: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा बाल्मीकि के साथ मानवता को कलंकित व शर्मसार करने वाली घटना से बाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है। बाल्मीकि उत्थान सभा मसूरी ने लंढौर पार्किग से कचहरी तक इस घटना में विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की व कहा कि अगर भाजपा सरकार बलात्कार पर कड़ा कानून नहीं लाती व दोषियों को फांसी नहीं देती है, तो पूरे देश में आंदोलन किया जायेगा। वंही बाल्मीकि उत्थान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा कि जिस तरह मनीषा के साथ हुआ वह अत्यंत निदंनीय है।
उत्तर प्रदेश में पुलिस का गुडा राज चल रहा है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कड़ा कानून नहीं लाती, व दोषियों को फांसी नहीं देती, तो पूरे भारत के अंदर सफाई व्यवस्था ठप्प कर दी जायेगी। वंही उन्होंने पीडिता के परिवार को एक करोड रूपये मुआवजा व नौकरी की भी मांग की है।