मसूरी:उप जिलाधिकारी मसूरी ने मसूरी के लाल टिब्बा से लेकर लंडौर बाजार होते हुए किताब घर तक मसूरी की प्रत्येक दुकानों में जाकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अरुण चौधरी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मसूरी में कोई भी व्यापारी किसी भी सामान को स्टॉक नहीं करेगा ना कोई दर से अधिक रेट पर सामान को बेचेगा।
वहीं उन्होंने कहा अगर किसी भी व्यापारियों को सप्लाई संबंधित कोई समस्या आती है तो वह मुझसे आकर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों को दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाने को भी कहा। वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार कीमत से अधिक पर सामान बेचते पाया गया तो उसके ऊपर कड़ी कारवाही की जाएगी। उन्होंने शराब की दुकान के बाहर ओवर राइटिंग करने पर भी दुकानदार को फटकार लगाई।
देखये क्या कुछ कहना है एसडीएम् मसूरी अरुण चौधरी का।