हल्द्वानी: गजब! उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने हल्दूचैड़ के आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माण के दौरान खोदी गई मिट्टी को ही बेच डाला। मामला पुराना है। पहले भी चर्चा में रहा। इस बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, प्रदेश सरकार से आरटीआइ का जवाब नहीं मिलने और कार्रवाई नहीं होने के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गौनिया ने पीएमओ को शिकायती पत्र लिखा। पीएमओ ने प्रदेश के मुख्य सचिव को मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
पिछले दो सालों से आरटीआई एक्टिविस्ट को दौड़ाने वाले प्रदेश के अधिकारी पीएमओ का पत्र मिलने के बाद इस मसले में तेजी से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से पीएमओ का पत्र मिलते ही संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय ने नैनीताल जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चैधरी को तीन दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं मुख्य सचिव के प्रमुख निजि सचिव एमएल उनियाल ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।