रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में इन दिनों माफिया राज कायम हो रखा है। यहां गडोरा व रतूडा गांव के निकट एक निजी स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा लोक निर्माण विभाग की सड़क को खोदकर क्रेशर स्थापित करने के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है और ग्राम पंचायत को बिना कोई सूचना दिये क्रेशर स्थापित किया जा रहा है। मामले को लेकर अब ग्रामीणों में भी विरोध के स्वर मुखर होने लग गये हैं। ग्रामीणों ने बैठक कर क्रेशर को न लगाये जाने की मांग की है, साथ ही ग्रामीणों ने मामले में कार्यवाही न होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने व उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दे दी है।
दरअसल, इन ग्राम पंचायतों के बीच में उपजाऊ जमीन पर एक निजी स्टोन क्रेशर स्थापित किये जाने का कार्य इन दिनों चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्रेशर संचालक द्वारा गांव की मुख्य सड़क को काटकर अपने लिए मार्ग तैयार किया गया है जिससे सड़क पर वाहनों के संचालन में भी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों ने साफ किया कि बिना पंचायतों व ग्रामीणों को संज्ञान में लिए यहां क्रेशर स्थापित किया जा रहा है जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।