स्टिंग मामला: उमेश कुमार सात घंटे की पुलिस रिमांड पर, खुल सकते और राज!

Please Share

देहरादून: समाचार प्लस के सीईओ उमेश कुमार पिछले तीन दिनों से स्टिंग मामले को लेकर जेल में बंद हैं। आज आखिरकार पुलिस उमेश कुमार को एक दिन की रिमांड लेने में सफल रही। पुलिस लगातार न्यायालय से उमेश को रिमांड पर लेने की मांग कर रही थी। लगातार दूसरे दिन पुलिस की ओर से की गई पैरवी के कारण पुलिस को एक दिन की रिमांड मिल गई, हालांकि पुलिस ने कम-से-कम पांच दिन की पुलिस रिमांड न्यायालय से मांगी थी। लेकिन, न्यायालय ने उमेश के पक्ष को भी सुन सिर्फ सात घंटे की रिमांड दी।

स्टिंग मामले में उमेश गुरूवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पुलिस रिमांड पर रहेगा। ऐसे में पुलिस की कोशिश होगी कि इन सात घंटों के भीतर ही उमेश कुमार से तमाम राज उगलवाकर उन मूल स्टिंग ऑपरेशनों तक पहुंचा जा सके, जिन स्टिंगों को करने का दावा आयुष गौड़ कर रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि, पुलिस को इसमें कितनी सफलता मिल पाती है।

You May Also Like