नैनीताल: समाचार प्लस चैनल के सीईओ उमेश कुमार मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है। हाईकोर्ट मामले को लेकर बेहद नाराज है। मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस लोकपाल सिंह की अदालत ने एसएसपी और जांच अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है। उधर, उमेश कुमार कोई रांची जेल से रिहा कर दिया गया है।
होईकोर्ट ने जांच कर कर रहे सब इंस्पेक्टर नीरज दिवेदी को हाईकोर्ट को तलब किया है। मामले में की सुनवाई के दौरान जस्टिस लोकपाल सिंह ने कहा कि यह प्रकरण सीधेतौर पर आपराधिक षडयंत्र नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि अदालत के सामने सरकारी महाधिवक्ता को अदालत ने कड़ी फटकार लगाई है।
इस पूरे मामले में कोर्ट के रुख से बात तो साफ हो गई है कि कोर्ट मामले को लेकर गंभीर है। जिस तरह से कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। उससे सरकार के साथ ही मामले की जांच करने वाले अधिकारियों की परेशानी भी बढ़ सकती है। देखना होगा कि चार दिसंबर को कोर्ट का क्या रुख रहता है। उमेश शर्मा के वकील गोपाल वर्मा ने बताया कि कोर्ट ने पुलिस से बी वारंट जारी करने को लेकर सफाई मांगी है।