देहरादून: जिस तरह से पिछले कई दिनों से देशभर में विभिन्न हस्तियों और समाज सुधारकों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में प्रतिमाओं को नुकसान पहुँचाने की आग अब उत्तराखंड तक भी पहुँच चुकी है। मामला तीर्थनगरी हरिद्वार का है। जहाँ लक्सर के कान्हा वाली गांव में गुरुवार देर रात अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन हुई है। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला।
आपको बता दें कि त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनने के बाद से देश में मूर्ति तोड़ राजनीति का सिलसिला शुरू हुआ। त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के पश्चात् सबसे पहले भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को तोड़ दिया था। जिसके बाद तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा, फिर पश्चिम बंगाल में संघ विचारधारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा और केरल के कन्नूर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुक्सान पहुँचाया गया।