देहरादून: प्रदेश की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार दूरस्थ गांव की बेटियां खेलेगी। डाकपत्थर में आयोजित जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जौनसार-बावर की तीन बेटियों का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुआ है। ये बेटियां चकराता ब्लॉक के सबसे दूरस्थ देवघार खत अंतर्गत राइंका मुंधोल में पढ़ाई करती हैं।
पछवादून के डाकपत्थर में बीते संपन्न हुई जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में पछवादून व जौनसार-बावर क्षेत्र के कई राजकीय विद्यालयों की ग्रामीण छात्राओं ने प्रतिभाग कर खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर स्टेट चैंपिंयनशिप के लिए क्वालीफाइ किया। राइंका मुंधोल के प्रधानाचार्य महेंद्र जोशी ने बताया कि छात्रा प्राची चौहान, प्रीति राणा व दीक्षा रावत का चयन अंडर-19 व अंडर-17 बालिका वर्ग के राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो 19 से 21 सितबंर को टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती में आयोजित होने वाली बालिका स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह पहला अवसर है जब राइंका मुंधोल की छात्राएं स्टेट चैंपियनशिप में खेलेंगी।