नई दिल्ली: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पद्मश्री साइना नेहवाल ने राजनीति में कदम ररखा है। उन्होंने आज भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिती में साइना ने बीजेपी का दामन थामा। माना जा रहा है कि साइना नेहवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन चंद्रांशु ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बैंडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया, मैं उनसे प्रेरित हूं।
इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने बीजेपी का दामन थामा है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, रेसरल बबिता फोगाट, योगेश्वर दत्त आदि शामिल हैं।