देहरादून: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं को जल्द ही सुनहरा मौका मिलने वाला है। अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग जल्द प्रदेश के विभिन्न विभागों में लगभग 800 रिक्त पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है।
हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि आयोग द्वारा जल्द ही प्रदेश के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ श्रेणी के करीब 800 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अप्रैल तक इन रिक्त पदों का विज्ञापन जारी किया जायेगा। इसके बाद इन पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयन आयोग विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी में जुट गया है।
इन भर्तियों में चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार, राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक, मत्स्य निरीक्षक, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, कंप्यूटर डाटा एंट्री आपरेटर, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रवर्तन सिपाही, कनिष्ठ सहायक, वैयाक्तिक सहायक, तकनिकी सहायक पद के अलावा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे।
इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा करने को लेकर शासन की ओर से सैद्धांतिक सहमति दी गई है, अब इस पर आयोग द्वारा प्रस्ताव भेजा जा रहा है। ऐसे में जल्द प्रदेश की भर्ती परीक्षाएं ऑनलाइन देने की सुविधा मिल पायेगी।