रुद्रप्रयाग: केदारनाथ तीर्थयात्रियों को इस बार बाबा केदार का पारंपरिक उत्पादों से बना प्रसाद मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर दी हैं। यात्रा शुरु होने से पहले धाम समेत सभी चट्यिों व कार्यालयों में बाबा के प्रसाद को भिजवाने की तैयारियां शुरु कर दी हैं।
केदारनाथ त्रासदी से पूर्व भगवान केदरनाथ को हर कोई प्रसाद अपनी इच्छा से चढ़ा सकता था मगर अब यह सब व्यवस्थाएं बदल चुकी हैं। यहा पर जिला प्रशासन व मंदिर समिति ने बाबा के प्रसाद को लेकर नई कार्ययोजना तय कर दी है। जिसके तहत अब पालीथीन का प्रयोग बिल्किुल भी नही होगा और सारे यात्रियों को प्रसाद भी वितरित किया जायेगा। प्रसाद में चौलाई के लड्डू, उदक कुण्ड का जल, उदक कुध्ड का जल, स्थानीय शहद, बभूति, चन्दन, बेलपत्री समेत कई स्थानीय उत्पाद यात्रियों को भेंट स्वरुप प्रदान की जायेंगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां भी पूरी कर दी हैं।