नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस के खिलाफ आयकर जांच की याचिका पर अगली सुनवाई 29 जनवरी से करेगा।
मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस के खिलाफ आयकर जांच की याचिका पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर आईटी विभाग मूल्यांकन आदेश पारित करता है, तो मामले के अंतिम निपटान तक यह प्रभावी नहीं रहेगा।
वहीं सुप्रीम कोर्ट में इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि इनके टैक्स का निर्धारण फिर से किया गया है और उनके खिलाफ आदेश पारित किया गया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक वह आदेश लागू नहीं नही किया गया है।