सरकारी राशन की कालाबाजारी करते हुए एक व्यक्ति को एस0ओ0जी0 टीम ने किया गिरफ्तार

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने/नियमों की अवहेलना करने वालों तथा सरकारी राशन के अवैध भण्डारण और बिक्री पर रोक लगवाने तथा कोरोना महामारी के दौरान खाद्यान्नों के ओवर रेट तथा भण्डारण के कारण होने वाली आम जनता की परेशानी को देखते हुए, इस पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 06/05/2020 को एस0ओ0जी0 टीम द्वारा गोपनीय सूचना पर सिरकुच पिथौरागढ़ स्थित पुष्कर चंद, पुत्र रामी चंद उम्र 40 वर्ष, निवासी- ग्राम सिरकुच, झूलाघाट की दुकान के पीछे से 06 कट्टे चावल व 01 कट्टा गेहूं अवैध सरकारी अनाज बरामद किया गया।

पुष्कर चंद द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले का सरकारी राशन ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था, जिस पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना झूलाघाट, पिथौरागढ़ में धारा–3/7 आवश्यक वस्तु अधि0, 188 भा0द0वि0 व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना महामारी के दौरान इस प्रकार का कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

 

You May Also Like

Leave a Reply