पिथौरागढ: जिले मे आयोजित सीमान्त बसन्तोत्सव में शुक्रवार को केन्द्रीय सूचना प्रसारण और कपडा़ मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि अब आपको अपने रोजगार को शुरु करने के लिये, अपने गहने ,जमीन आदि गिरवी रखने की जरुरत नही है। सरकार ने मुद्रा योजना के तहत लोगों को स्वावलंबी बनाया है। पिछले 3 सालों में 10 करोड़ लोगों को 50 हजार से 10 लाख तक के ऋण, उनके व्यवसाय को शुरु करने के लिये दिये गये। साथ ही स्मृति ईरानी ने उत्तराखंड में कृषि को विकसित करने के लिए विशेष योजना के तहत काम करने की भी बात कही।
इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता और नारी सम्मान पर बल देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 3 सालों में देशभर में 6 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया, साथ ही देश की महिलाओं को सम्मान देने का भी काम किया। इसके आलावा उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 3 सालों में 5 करोड़ लोगों को मुफ्त रसोई गैस दी है। जिनमे पहाडों में दिन-रात चूल्हा फूंकने वाली महिलाएं और देश भर की अन्य गरीब महिलाएं शामिल हैं। पीएम की सब्सिडी छोड़ने की अपील पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आव्हान पर 1 करोड़ लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी छोड़ी है, इससे उनकी लोकप्रियता और अपने नेता पर लोगों के विश्वास का पता चलता है।