अमेठी: डीएम प्रशांत कुमार शर्मा को हटा दिया गया है। आपको बता दें कि डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अपना आपा खोते और बदसलूकी करते नजर आ रहे। वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने डीएम को संवेदनशील होने की सलाह दी ईरानी ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं शासक नहीं।
वायरल वीडियो में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिख रहे थे।
डीएम के इस बर्ताव का ये वीडियो काफी वायरल हुआ लोगों ने जमकर इसकी आलोचना की वीडियो के सामने आने के बाद अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर दिया। जिसमें उन्होंने डीएम को बताया कि वो शासक नहीं हैं। ईरानी ने ट्वीट किया, “विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए। जनता के हम सेवक है, शासक नहीं”