सितारगंज: प्रदेश में इन दिनों बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीसीटीवी से अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में सितारगंज नगर में भी एसएसपी डॉ. सदानन्द दाते ने सितारगंज कोतवाली के क्षेत्र में विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ 7 लाख रुपये की लागत से 16 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया।
इस दौरान एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से शहर में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि सितारगंज शहर के मुख्य चौक सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाए है। जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके व किसी वारदात के बाद अपराधी आसानी से कानून के चुंगल में आ सके। वहीं एसएसपी ने आम जन से भी अनुरोध किया है कि लोगो को भी तंग गलियों और घर के आसपास कैमरे लगाने चाहिए जिससे कभी अनहोनी होने पर चोरों को और शक होने पर लोगो को पकड़ा जा सके। गौरतलब है कि पुलिस को कई बार सीसीटीवी कैमरों की मदद से कई लूट और हत्याओं का खुलासा करने में सहायता मिली है।